Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आध्यात्मिक स्थलों का कायाकल्प हो रहा है: मोदी

Narendra Modi :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और कहा कि इस बीच देश में आध्यात्मिक स्थानों का कायाकल्प हुआ है। अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जहां आध्यात्मिक महत्व के स्थानों का कायाकल्प हो रहा है, वहीं भारत प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा देश में यह परिवर्तन प्रत्येक सामाजिक वर्ग के योगदान का नतीजा है। हाल के दिनों में चोरी हुई कलाकृतियों की वापसी पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत के इन प्रयासों और नेतृत्व के पीछे, हमारी सांस्कृतिक सोच हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

इसलिए, सत्य साईं ट्रस्ट जैसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संस्थानों की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी संतों ने भारत में हजारों वर्षों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को पोषित किया है। मोदी ने कहा भारत जैसे देश में, धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाएं हमेशा सामाजिक कल्याण के केंद्र में रही हैं। पर्यावरण और टिकाऊ जीवनशैली जैसे क्षेत्रों में ऐसे सभी प्रयासों में सत्य साईं ट्रस्ट जैसी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। (आईएएनएस)

Exit mobile version