Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल में तीन पर्यटकों सहित छह की मौत

पर्यटकों

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से तीन पर्यटकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। राज्य के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास रविवार की शाम को करीब चार बजे पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। बताया जा रहा है कि तेज तूफान के कारण भारी भरकम पेड़ के गिरने से पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिरा।

सड़क पर पांच-छह गाड़ियां पहले से खड़ी थीं, जिनके ऊपर यह पेड़ टूट कर गिर गया और साथ ही पहाड़ का एक हिस्सा भी इन गाड़ियों पर गिरा।

इसके नीचे दब कर छह लोगों की मौत हो गई, इनमें तीन पर्यटक थे। इनके अलावा करीब पांच लोग मलबे में दब गए थे, प्रशासन और पुलिस ने फौरन बचाव अभियान चला पर्यटकों सहित उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों में कुछ लोग गंभीर हैं, उनको कुल्लू भेज दिया गया। इस मामले पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गहरा दुख प्रकट किया है।

कुल्लू भूस्खलन में तीन पर्यटकों समेत छह की मौत

बहरहाल, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों के शव निकाल लिए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक ढाबा संचालक, तीन पर्यटक और एक ग्रामीण शामिल है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर छोटा सा बाजार है, जहां कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे।

पेड़ और पहाड़ का एक हिस्सा गिरने की वजह से कुल्लू को मणिकर्ण से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारों को देखते हुए पुलिस ने मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक रोक दिया था, ताकि घायलों को एम्बुलेंस से जल्दी अस्पताल पहुंचाया जा सके। हालांकि करीब दो घंटे बाद पुलिस ने सड़क को साफ करके जाम खुलवा दिया।

Also Read: एक्ट्रेस जान्हवी का सेट पर एक खास मेहमान ने स्वागत किया

Pic Credit :  ANI

Exit mobile version