नई दिल्ली। केरल की कम्युनिस्ट सरकार की तारीफ करने के बाद अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी से नजदीकी दिखाई है। कई विकल्प होने की बात करने के दो दिन बाद उन्होंने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोयल के साथ तस्वीर साझा की। तस्वीर में उनके साथ ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के साथ शशि थरूर के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की लेकिन बाद में खुद ही बताया कि राहुल ने उनकी बातों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली। बहरहाल, थरूर ने फोटो के साथ लिखा, ‘ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई मुक्त व्यापार संधि, एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है’।
गौरतलब है कि सिर्फ दो दिन पहले 23 फरवरी को ही शशि थरूर ने कहा था, ‘मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है’। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन वह ऐसा नहीं मानते।