Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद अभिनेता की टीम ने बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, धमकी रायपुर से आई है और आरोपी ने फिरौती की मांग की है। मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला। रायपुर निवासी फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरी कॉल की थी। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम जांच के लिए रायपुर गई है। शाहरुख खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। अभिनेता ने 2023 में कहा था कि उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अक्टूबर 2023 में शाहरुख को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी। तब से ही किंग खान सुरक्षा गार्डों के घेरे में हैं।

Also Read : अपना यूट्यूब चैनल लेकर आईं परिणीति चोपड़ा

इस साल, यह दावा किया गया कि शाहरुख (Shahrukh) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने घर मन्नत के बाहर अपने जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को बधाई देने से परहेज किया। हालांकि, शाहरुख की टीम ने इन अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं शाहरुख खान ने अभी तक नई धमकी वाली कॉल की रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं की है। किंग खान अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके दोस्त सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी हाल के महीनों में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। काला हिरण शिकार मामले में फंसे अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा भी दी गई है।

Exit mobile version