Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हथकड़ी के साथ संसद में प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से हथकड़ी और बेड़ी पहना कर आतंकवादियों की तरह निकाले जाने पर विपक्ष ने गुरुवार को संसद में जम कर हंगामा किया। इस मसले पर दिन भर विवाद होता रहा। विपक्षी पार्टियों ने हथकड़ी और बेड़ी लेकर प्रदर्शन किया। कुछ सांसदों ने हाथों में हथकड़ी लगा रखी थी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि अमेरिकी ने भारतीयों को अपमानित किया है लेकिन सरकार इस पर चुप है। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित दोस्ती वाले संबंध का भी मजाक उड़ाया।

विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर सवाल उठाने के बाद बाहर निकल कर भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोकसभा में विपक्ष के प्रदर्शन के समय स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ‘आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है’। उधर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हमारे नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसा बरताव किया गया’। गौरतलब है कि अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को एक दिन पहले पांच फरवरी को भारत भेजा है। इन्हें अमेरिकी सेना के विमान से पंजाब के अमृतसर भेजा गया। इन लोगों के पैर में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी हथकड़ी में जकड़े हुए थे।

अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल के प्रमुख माइकल बैंक ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीयों को निकाले जाने का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में भारतीयों के हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां साफ देखी जा सकती है। माइकल बैंक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल यूएसबीपी ने अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत वापस भेजा। यह अब तक की सबसे लंबी डिपोर्टेशन फ्लाइट थी, जिसके लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया। यह मिशन अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं, तो आपको वापस भेजा जाएगा’।

भारतीयों को इस तरह निकाले जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो लोग भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना दिखा रहे थे, वे अब चुप क्यों हैं? भारतीय नागरिकों को गुलामों की तरह हथकड़ी लगाकर और अमानवीय परिस्थितियों में भारत भेजा जा रहा है। विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है? विपक्ष को संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने दे’। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए’।  आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव भी दिया। उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने भी इस मसले पर सरकार को निशाना बनाया।

Exit mobile version