Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सरदार पटेल की जयंती केवड़िया में मनाएंगे मोदी

अहमदाबाद। देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं। वे केवड़िया में जयंती मनाएंगे, जहां सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति लगी है। गौरतलब है कि साल सरदार पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था। सरदार पटेल की जयंती पर मनाए जाने वाले एकता दिवस के लिए केवड़िया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एकता नगर में 280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार, 31 अक्टूबर को केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। सबसे पहले वे सुबह करीब सवा सात बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और परेड देखेंगे। इसमें नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 टुकड़ियां शामिल होंगी।

Exit mobile version