Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राष्ट्रपति ने दिए बाल पुरस्कार

नई दिल्ली। गुरुवार, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 17 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इस बार 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 17 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था। इनमें सात लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। सात श्रेणियों में बाल पुरस्कार दिए गए हैं। इसमें कला व संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, सामाजिक कार्य, खेल कूद और पर्यावरण शामिल हैं।

खेल कूद श्रेणी में सबसे चर्चित तीन साल के अनीश सरकार रहे, जो फिडे यानी वर्ल्ड चेस फेडरेशन रैंकिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा- बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा- वीर बाल दिवस हमें प्रेरणाओं से भरता है और नए संकल्पों के लिए प्रेरित करता है। मैंने लाल किले से भी कहा था कि अब बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड होना चाहिए। हमारे युवा जिस सेक्टर में हों वहां बेस्ट का प्रयास करें। इतिहास से वर्तमान तक, भारत की प्रगति में हमेशा युवा ऊर्जा की बड़ी भूमिका रही है। मोदी ने कहा- आजादी की लड़ाई से लेकर 21वीं सदी के जनांदोलनों तक, भारत के युवा ने हर क्रांति में अपना योगदान दिया है। एआई का उपयोग बढ़ रहा है, जो सामान्य सॉफ्टवेयर की जगह ले रहा है। हम हर क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसलिए, हमें अपने युवाओं को यह बताना होगा कि आगे कैसा भविष्य है।

Exit mobile version