अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक हफ्ते के अंतराल पर दूसरी बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं। पिछले 40 दिन में उनका गुजरात का यह तीसरा दौरा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। दोपहर बाद करीब तीन बजे वे अहमदाबाद में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
राहुल गांधी ने यात्रा के पहले दिन पार्टी मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बातचीत की। उन्होंने पांच सदस्यों की एक टीम बनाई, जो डेढ़ महीने में पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट देगी और इसी आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी। राहुल ने मंगलवार को 41 जिला और महानगर अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि आठ और नौ अप्रैल को हुए कांग्रेस अधिवेशन में जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटियों को मजबूत करने का फैसला किया गया है। इसमें संगठन की मजबूती का एक प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके तहत राहुल गांधी बुधवार को अरावली जिले के मोडासा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे।
इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटियों और उनके अध्यक्षों को मजबूत बनाया जाएगा और जवाबदेही की एक नई प्रणाली शुरू करके पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा।
राहुल गांधी का गुजरात दौरा, जिलाध्यक्ष चयन पर जोर
गौरतलब है कि राहुल ने पहले मार्च के पहले हफ्ते में गुजरात दौरे पर कहा था कि कांग्रेस में कुछ लोग ऐसे हैं, जो भाजपा के लिए काम करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को पार्टी से निकालने की जरुरत बताई थी। इसके बाद अहमदाबाद में हुए पार्टी अधिवेशन में राहुल ने कहा था, ‘हम चाहते हैं कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं।
जिला कमेटी और जिला अध्यक्ष को हम पार्टी की फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं’। कांग्रेस ने 12 अप्रैल को गुजरात के 33 जिलों और आठ प्रमुख शहरों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 42 केंद्रीय और 183 प्रदेश स्तर के पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
बहरहाल, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने बताया है कि राहुल गांधी बुधवार को अरवल्ली जिले के मोडासा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जिलाध्यक्ष चुनने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस तीन दशक से गुजरात की सत्ता से बाहर है।
Also Read: एनटीए से कब छुटकारा मिलेगा?
Pic Credit: ANI