Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल का भाजपा पर हमला

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर में तीन और चार साल की दो बच्चियों के यौन शोषण की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगियों के शासन वाले राज्यों का नाम लेकर कहा है कि इन राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में न्याय दिलाने की बजाय अपराध छिपाने पर ज्यादा जोर दिया जाता है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा- पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी बेटियों के खिलाफ शर्मनाक अपराध सोचने पर मजबूर करते हैं कि हम एक समाज के तौर पर कहां जा रहे हैं?

राहुल गांधी ने आगे लिखा- बदलापुर में दो मासूमों के साथ हुए अपराध के बाद उनको इंसाफ दिलाने के लिए पहला कदम तब तक नहीं उठाया गया जब तक जनता ‘न्याय की गुहार’ करते हुए सड़क पर नहीं आ गई। उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा- क्या अब एफआईआर तक दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? आखिर पीड़ितों के लिए पुलिस थाने तक जाना भी इतना मुश्किल क्यों हो गया है? न्याय दिलाने से अधिक प्रयास अपराध छिपाने के लिए किया जाता है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं और कमजोर वर्ग के लोग होते हैं। एफआईआर दर्ज नहीं होना न सिर्फ पीड़ितों को हतोत्साहित करता है, बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ाता है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने लंबे पोस्ट में लिखा- सभी सरकारों, नागरिकों और राजनीतिक दलों को गंभीर मंथन करना होगा कि समाज में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। न्याय हर नागरिक का अधिकार है, उसे पुलिस और प्रशासन की मर्जी का मोहताज नहीं बनाया जा सकता। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version