Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अडानी मसले पर राहुल ने निशाना साधा

congress Rahul Gandhi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम अडानी को लेकर भी सवाल पूछा गया। अमेरिका में अडानी के ऊपर चल रहे मुकदमे को लेकर पूछे गए सवाल को उनका निजी मामला बता कर मोदी ने टाल दिया। इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर अडानी का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अडानी मामले पर पीएम से देश में सवाल पूछो तो वे चुप्पी साध लेते हैं। जब विदेश में सवाल किया गया तो इसे निजी मामला बताया’।

असल में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीटिंग में गौतम अडानी के केस पर कोई चर्चा हुई? इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों में कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमारे संस्कार और संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है। हम पूरे विश्व को अपना एक परिवार मानते हैं। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं। दूसरी बात है कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं और न बात करते हैं’।

Exit mobile version