नई दिल्ली। देश में नोटबंदी लागू होने के आठ साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार, आठ नवंबर को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। गौरतलब है कि आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में नोटबंदी लागू की थी। उस दिन रात आठ बजे उन्होंने घोषणा की और इसके चार घंटे बाद रात 12 बजे से पांच सौ और एक हजार रुपए मूल्य के सारे नोट अमान्य कर दिए गए थे। इस घटना के आठ साल पूरे हुए।
इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा- नोटबंदी ने एमएसएमई और अनौपचारिक क्षेत्र को तबाह करके एकाधिकार को बढ़ावा दिया है। भारत में आज आठ साल पहले की तुलना में अधिक नकदी का इस्तेमाल हो रहा है। राहुल ने आगे लिखा- अक्षम और गलत इरादे वाली नीतियां जो व्यवसायों के लिए भय का माहौल बनाती हैं, ये भारत की आर्थिक क्षमता को खत्म कर देंगी। राहुल गांधी ने एक चार्ट भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे जनता के पास नकदी 2013-14 में जीडीपी के 11 प्रतिशत से घटकर 2016-17 में आठ फीसदी हो गई थी और अब 2020-21 में जीडीपी के 14 प्रतिशत तक बढ़ गई है।