Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल की बैठक

congress politics

अहमदाबाद। अगले महीने गुजरात में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे। वे मुंबई से गुजरात पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन राहुल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की। अहमदाबाद पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने हवाईअड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया। वे हवाईअड्डे से सीधे कांग्रेस ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इ

राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुजरात के प्रभारी व महासचिव मुकुल वासनिक और प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल शामिल हुए। राहुल गांधी ने  इसके बाद पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने संगठन के बिल्कुल निचले पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। शनिवार को भी राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वे स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे और दोपहर में दिल्ली रवाना होंगे।

गौरतलब है कि अगले महीने गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है। आखिरी बार कांग्रेस का अधिवेशन भावनगर में 1961 में हुआ था। इस तरह गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है। इसलिए अधिवेशन से पहले राहुल गांधी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पहुंचे और कांग्रेस की संगठनात्मक तैयारी की समीक्षा की।

Exit mobile version