Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी

congress Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स, दिल्ली में इलाज कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों की स्थिति के बारे में बताया। राहुल ने 18 जनवरी को ऐसी ही एक चिट्ठी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी लिखा था। असल में, राहुल गांधी 16 जनवरी की रात एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिजनों से मिले थे। राहुल ने उनसे उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा था। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं थीं।

राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि देश भर से दिल्ली एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। राहुल ने लिखा है, पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं। जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली एम्स आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं, वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं’।

राहुल ने आगे लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार आगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए जरूरी संसाधनों को बढ़ाएगी’।

Exit mobile version