Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोनिया, राहुल के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का विमान मंगलवार को आपात स्थिति में भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर उतरा। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सोनिया और राहुल गांधी बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हवाईअडडे पर ही बैठे रहे और वहां से उनके देर रात की सर्विस फ्लाइट से दिल्ली जाने की खबर है।

बहरहाल, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना की मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विमान की लैंडिंग के बाद सोनिया और राहुल हवाईअड्डे पर ही वीआईपी लाउंज में बैठे। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश नेताओं को जानकारी मिली तो वे हवाईअड्डे के बाहर इकट्ठा हो गए। बताया गया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। सोनिया और राहुल दोनों देर रात इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली लौटेंगे।

Exit mobile version