Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जीएसटी का नया स्लैब आने से पहले राहुल का हमला

Maharashtra Jharkhand election

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर सवाल उठाए हैं। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि जनता की जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। पूंजीपतियों को छूट दी जा रही है, जबकि आम लोगों को लूटा जा रहा है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है- अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे, लेकिन सरकार डेढ़ हजार रुपए से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ा कर 18 फीसदी करने जा रही है। यह घोर अन्याय है। राहुल ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया है। उन्होंने कहा है कि अरबपतियों के कर्ज को माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है।

राहुल ने आगे लिखा है- हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है। टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। इससे पहले एक दिसंबर को भी राहुल ने सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास दर को लेकर केंद्र पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारत की जीडीपी विकास दल दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है। राहुल ने जीडीपी, रुपए की गिरती कीमत, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।

Exit mobile version