Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका ने वायनाड से किया नामांकन

तिरुवनंतपुरम। लंबे समय तक सक्रिय राजनीति में भूमिका निभाने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बुधवार, 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उनकी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके नामांकन में मौजूद थीं। वायनाड के पूर्व सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी नामांकन में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मौके पर मौजूद थे।

प्रियंका ने नामांकन से पहले कहा- जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार पिता के लिए 1989 में कैंपेन किया था। तब से इन 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगें। अब पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं। पांच साल तक वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी ने कहा- वायनाड देश का ऐसा क्षेत्र है जहां से दो सांसद हैं। एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद। दोनों वायनाड के लिए काम करेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी। वहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। नामांकन के मौके पर प्रियंका ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया। उन्होंने अलगाव पैदा किया। यह वह राजनीति नहीं है जिस पर हमारा राष्ट्र बना था।

Exit mobile version