Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीफ जस्टिस के घर जाने पर मोदी का बयान

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाने के मसले पर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष पर हमला किया और कहा कि उनको गणेश उत्सव भी खटक रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजन में शामिल हुए थे। इस पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने 74वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर में इसका जवाब दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा- गणेश पूजन में गया तो कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग भड़क उठे। बांटों और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों को गणेश उत्सव खटकता था। आज समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। मोदी ने अपने जन्मदिन पर अपनी मां को भी याद किया। उन्होंने कहा- आज आदिवासी परिवार के पीएम आवास पर गया था। हर साल जन्मदिन पर मां से आशीर्वाद लेने जाता था, वो मुझे गुड़ खिलाती थीं। आज मां नहीं हैं, लेकिन इस बार एक आदिवासी मां ने मुझे खीर खिलाई।

गौरतलब है कि मंगलवार, 17 सितंबर को मोदी की तीसरी सरकार के एक सौ दिन पूरे हुए हैं। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- आज सरकार के एक सौ दिन हुए हैं। इस दौरान गरीब, किसान और नौजवान के लिए बड़े बड़े फैसले लिए गए हैं। हाल में ही धान किसानों, तिलहन और प्याज किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे गुजरात से भुवनेश्वर पहुंचे। यहां राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना शुरू की। साथ ही आठ सौ करोड़ रुपए की परियोजनाएं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Exit mobile version