Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली। तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। तीसरी सरकार की ओर से मंगलवार, 29 अक्टूबर को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इसके लिए देश में 40 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।

रोजगार मेले की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी सरकार के कार्यकाल के आखिर में हुई थी। अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी। अब तक 13 मेलों में साढ़े आठ लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया था। बहरहाल, रोजगार मेले में मोदी ने युवाओं से गरीबों, पिछड़ों की सेवा करने को कहा।

नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से मोदी ने कहा- आप जनता के सेवक हैं शासक नहीं। इसलिए आप गरीबों, पिछड़ों की सेवा कीजिए। अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे। मोदी ने कहा- देश में नई तकनीक आए, नया विदेश निवेश आए, इसके लिए हमने स्कीम लॉन्च की। मेक इन इंडिया अभियान और पीएलआई स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है। हर सेक्टर के उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं।

Exit mobile version