Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे मोदी

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं।

बाइडेन 22 जून को मोदी के लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के साझा सत्र को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से 22 जून को वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे। बताया गया कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। उसने बताया कि मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की साझा बैठक को संबोधित करेंगे और इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।

Exit mobile version