Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुवैत के दौरे पर पहुंचे मोदी

कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे। कुवैत सिटी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाईअड्डे पर बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ। भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कथकली डांस का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के प्रधानमंत्री अमीर शेख मिशअल अल अहमद के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच भारत और कुवैत संबंधों को मजबूत करने वाले कई अहम मसलों पर समझौता होने की उम्मीद है। 43 साल बाद यह किसी भारतीय पीएम का पहला कुवैत दौरा है। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री रहते इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री मोदी अमीर शेख मिशअल अल अहमद की मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा संबंधों पर बातचीत होगी। इससे प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वे कुवैत के अमीर शेख और क्राउन प्रिंस के साथ मोदी अलग अलग बैठकें करेंगे। द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार पर भी चर्चा हो सकती है।

कुवैत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे निश्चित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कुवैत मित्रता मजबूत होगी। उन्होंने आगे लिखा- मैं आज और कल के निर्धारित कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं। प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत पहुंचने पर कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फाहद यूसुफ सऊद अल सबा ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंचे। कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फाहद यूसुफ सऊद अल सबा, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याह्या और अन्य गणमान्य लोगों ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत दौरे में ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम में पांच हजार भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गल्फ कप फुटबॉल के ओपनिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version