Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लखपति दीदियों से मोदी का संवाद

नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने नवसारी में डेढ़ लाख लखपति दीदियों से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा, ‘मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। क्योंकि, मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद जमा है। ये आशीर्वाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है’। मोदी ने कहा, ‘इससे पहले मुझे महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद मिला है और आज मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला है’।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुस्लिम महिलाओं की भी चर्चा की और कहा, ‘अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में महिलाओं को सभी अधिकार मिल गए हैं। पहले वहां महिलाएं मूलभूत सुविधाओं से वंचित थीं। पिछली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं थी। हमने सरकार में आते ही सबसे पहले उन महिलाओं के लिए काम किया’। उन्होंने तीन तलाक खत्म किए जाने के मसले पर कहा, ‘हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बरबाद होने से बचाई’।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या खेल का मैदान, महिलाएं देश के हर क्षेत्र में मौजूद हैं। 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है’। उन्होंने महिलाओं के प्रतिनिधित्व की चर्चा करते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिला मंत्री हैं, 2019 में पहली बार हमारी संसद में 78 महिला सांसद चुनी गईं हैं। कामकाजी महिलाओं को पहले सिर्फ 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश मिलता था। हमारी सरकार ने इसे 26 हफ्ते कर दिया है’।

महिला दिवस के कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कार्यक्रम की सारी जिम्मेदारी महिलाओं ने ले रखी थी। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के श्रम और पराक्रम से ही देश का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री के इस बड़े आयोजन सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच एसपी, एक आईजी और एक एडीजी ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

Exit mobile version