Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नायडू के साथ मोदी ने किया रोड शो

विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्र चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग मोदी के नाम के नारे लगा रहे थे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास उनका विजन है। उन्होंने कहा, ‘यहां के लोगों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है’।

पिछले साल जून में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला दौरा है। अपनी इस यात्रा में उन्होंने एक लाख 85 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने पुडीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की भी नींव रखी। गौरतलब है कि पिछले साल हुए नायडू और पवन कल्याण की पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री ने बुधवार को जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया उनमें एक योजना के तहत तीन सौ एकड़ में 25 औद्योगिक निर्माण इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सड़कें, औद्योगिक सेंटर, बंदरगाह और केमिकल स्टोरेज जैसी परियोजनाओं की नींव भी रखी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश ने 2047 तक राज्य को करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इस विजन को साकार करने के लिए चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने स्वर्ण आंध्र @ 2047 की पहल की है। इसमें केंद्र सरकार भी राज्य के हर लक्ष्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है’।

आंध्र प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट 12 सौ एकड़ में बनेगा। इसे गंगावरम पोर्ट के पास बनाया जाएगा। इसका लक्ष्य 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। यहां रोज 15 सौ टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया समेत ग्रीन केमिकल्स का उत्पादन भी किया जाएगा।

Exit mobile version