नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया है और दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को देर रात तक वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा चलती रही थी और शुक्रवार को तड़के यह बिल पास हुआ। उसके बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने बिल का विरोध किया।
इस विरोध के बीच पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र के दूसरे चरण के आखिरी दिन शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के मसले पर संसद के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया।
संसद में वक्फ बिल पर लंबी बहस के बाद लोकसभा और राज्यसभा से पास
बहरहाल, लोकसभा अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि इस सत्र में वक्फ बिल सहित 16 विधेयक पास किए गए। सदन की प्रोडक्टिविटी 118 फीसदी रही। सदन के कामकाज का ब्योरा देते हुए ओम बिरला ने वक्फ बिल को लेकर सोनिया गांधी को नसीहत भी दी। इस पर विपक्षी सांसदों ने बिरला के खिलाफ नारेबाजी की। सोनिया ने बिल के पास होते वक्त संसदीय प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।
संसद के बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा से पास हुआ। करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद इसे पास किया गया है। इसके पक्ष में 288 सांसदों ने और विपक्ष में 232 ने वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। केंद्र सरकार में शामिल टीडीपी, जदयू और लोजपा जैसी तमाम पार्टियों ने समर्थन दिया।
लोकसभा के बाद गुरुवार को इसे राज्यसभा से पास किया गया। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।
Also Read: बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
Pic Credit : ANI