Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान आत्मघाती हमले में 9 जवानों की मौत

Pakistan Suicide Attack :- देश के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के बन्नू जिले में एक आत्मघाती हमले में नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, गुरुवार को प्रांत के बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने एक सैन्य काफिले के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। जियो न्यूज ने बयान के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादी को खत्म करने का अभियान चलाया है।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सैनिकों के इस तरह के बलिदान से यह संकल्प और मजबूत होगा। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा कि वह एक कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य में 9 बहादुर सैनिकों की मौत से दुखी है, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सेना के मुताबिक, पिछले हफ्ते की शुरुआत में केपी प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुई झड़प में 6 सैनिक और 4 आतंकवादी मारे गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version