Pacific Ocean Earthquake :- जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि बुधवार को 2133 जीएमटी पर दक्षिणी पूर्वी प्रशांत महासागर में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10.0 किमी की गहराई पर 53.10 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 117.91 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया। इसमें किसी नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। (आईएएनएस)
पूर्वी प्रशांत महासागर में 5.5 तीव्रता का आया भूकंप
