भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में मीटिंग करने वाले सभी विपक्षी दलों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां भ्रष्ट और परिवारवादी हैं। प्रधानमंत्री ने सबके ऊपर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से चुनाव में पांच गारंटी दिए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अगर घोटाले की गारंटी है तो मोदी की भी गारंटी है कि हर घोटालेबाज पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के घोटाले की एक सूची भी बताई और दावा किया कि सबने मिल कर 20 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
भोपाल में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एक गुजराती महिला कार्यकर्ता की ओर से पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी दल एक ही चीज की गारंटी हैं- भ्रष्टाचार और घोटाले की। ये सभी पार्टियां पहले से भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं। आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो सभी एक साथ आने को मजबूर हो रहे हैं।
मोदी ने कहा- मैं भी एक गारंटी देता हूं, हर घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आजकल बार-बार एक शब्द आता है गारंटी। भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं। ये सारे लोग और दल भ्रष्टाचार की गारंटी हैं। ये लाखों करोड़ों रुपए के घोटालों की गारंटी हैं। पटना में विपक्षी एकता की बैठक की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले इन दलों का एक फोटो कार्यक्रम हुआ था। इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि सबको मिला कर 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद एक एक दल के घोटालों की एक सूची बताई। उन्होंने राजद पर लगे आरोप गिनाते हुए कहा कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़-राहत घोटाला- इतनी लंबी सूची है कि अदालतें भी थक गई हैं। एक के बाद एक सजा घोषित करती चली जा रही हैं। मोदी ने कहा- तमिलनाडु में डीएमके पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ रुपए की संपत्ति बनाने का आरोप है। टीएमसी पर भी 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। एनसीपी पर भी करीब करीब 70 हजार करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप है। इन पार्टियों के घोटाले का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता।