Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फरवरी में एक लाख 83 हजार करोड़ जीएसटी

GST collection

GST collection

नई दिल्ली। फरवरी का महीना 28 दिन का था लेकिन जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में जीएसटी संग्रह 1,83,646 करोड़ रहा है, जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 9.1 फीसदी अधिक है। जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उपभोग में सुधार हो रहा है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।

बहरहाल, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक जीएसटी संग्रह में पिछले  वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 का कुल जीएसटी संग्रह 20 लाख 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी में जीएसटी संग्रह में एसजीएसटी की हिस्सेदारी 43,704 करोड़, सीजीएसटी की 35,204 करोड़ तो आइजीएसटी की हिस्सेदारी 90,870 करोड़ रुपए रही है। उपकर के मद में 13,868 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के महीने में 20,889 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया है। इसमें पिछले वर्ष फरवरी के मुकाबले 17.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तरह रिफंड हटा कर पिछले महीने शुद्ध जीएसटी संग्रह 8.1 फीसदी बढ़ कर 1.63 लाख करोड़ रुपए रहा है।

Exit mobile version