Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन के भोजनालय में विस्फोट एक की मौत, 22 घायल

China

China Restaurant Explosion

बीजिंग। चीन (China) के हेबेई प्रांत में बुधवार को एक भोजनालय विस्फोट (Explosion) के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Explosion

शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, विस्फोट सनेहे शहर के यांजियाओ टाउनशिप में फ्राइड चिकन की एक दुकान पर स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 7:54 बजे हुआ। China

सब्यूरो ने कहा कि ऐसा संदेह है कि विस्फोट गैस रिसाव (Gas Leak) के कारण हुआ। बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें:

गुलमर्ग में अपना 42वाँ जन्मदिन मना रही हैं एक्‍ट्रेस निम्रत कौर

इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अल्काराज और सिनर

Exit mobile version