Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमा हैदर से नोएडा एटीएस आफिस में दूसरे दिन भी पूछताछ

Seema Haider :- पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर से पूछताछ का दौर जारी है। यूपी एटीएस ने 17 जुलाई यािन सोमवार को सचिन के पिता को रबूपुरा स्थित घर से लाकर एटीएस ऑफिस में पूछताछ की थी और उसके बाद देर रात उन्हें घर छोड़ दिया था। उसके बाद आज एटीएस सीमा को लेकर नोएडा के सेक्टर 58 में बने अपने एटीएस के ऑफिस लाई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सीमा को घर से लेने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एटीएस सेक्टर 94 स्थित अपने ऑफिस पहुंचेगी, लेकिन टीम उसे 58 सेक्टर में बने अपने दफ्तर ले गई। 

जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एटीएस टीम के पास कई सवाल है जिसका जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। इनमें सीमा के पास से मिले मोबाइल सिम कार्ड और उसके भारत आने का रूट मैप शामिल है। बताया जा रहा है कि एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच कर रही है। एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने की पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है। भारत आने पर सीमा ने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया, इसकी भी जांच हो रही है। 

सूत्रों का तो यह भी दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही है। उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है। इसके अलावा सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर का जुड़ाव कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है। (आईएएनएस)

Exit mobile version