Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा : भाजपा की तरफ से बोलेंगे अमित शाह

Amit Shah :- विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत हो चुकी है। विपक्ष की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, भाजपा की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सीधे हमला बोलते हुए उनके गठबंधन में शामिल अन्य दलों की भी आलोचना की। सूत्रों के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में भाषण देने के लिए भाजपा ने देश के सभी क्षेत्रों से अपने दिग्गज मंत्रियों और सांसदों को चुना है।

भाजपा की तरफ से अमित शाह, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमेश बिधूड़ी, लॉकेट चटर्जी, बी. संजय कुमार, राजदीप रॉय, रामकृपाल यादव, विजय बघेल, सुनीता दुग्गल, हीना गावित और राज्यवर्धन सिंह राठौर बोलेंगे, जबकि, निशिकांत दुबे बोल चुके हैं। भाजपा के वक्ताओं की लिस्ट में 15 नेता शामिल हैं। भाजपा ने अपने वक्ताओं की लिस्ट में भारत के सभी रीजन से सांसदों को शामिल करते हुए पश्चिम, दक्षिण, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट राज्यों से 2-2 सांसदों को एवं पूर्व से 3 और उत्तर से चार सांसदों को बोलने वाले वक्ताओं की लिस्ट में शामिल किया है। 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version