Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी ने शाह, नड्डा और मंत्रियों के साथ की बैठक

Narendra Modi :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों — लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। 

बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। हालांकि इस बैठक को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि बुधवार को हुई घटना के संबंध में दोनों सदनों के हालात और विपक्षी दलों के रवैये को लेकर सरकार और पार्टी किस तरह से आगे काम करे, इसकी रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version