Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी के शहडोल कार्यक्रम पर खर्च हुए 20 करोड़

Govind Singh :- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम पर 20 करोड़ रुपए खर्च होने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की जांच की भी मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को शहडोल जिले का दौरा था जिसे निरस्त किया गया और पुनः कार्यक्रम एक जुलाई को हुआ। इस कार्यक्रम के निरस्त होने और कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था सुभाष चंद्र जोशी के पास थी। इस इवेंट पर खर्च हुई राशि 19 करोड़ 63 लाख 666 रुपये का भुगतान स्वास्थ्य विभाग के बजट से किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि गरीबों के इलाज की राशि प्रधानमंत्री मोदी के इवेंट पर खर्च कर प्रदेश के लाखों गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग उन्होंने की। नेता प्रतिपक्ष ने आईएएनएस से चर्चा करते हुए कहा कि यह तो एक मामला है, न जाने कितने ऐसे आयोजन हैं जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यक्रम के प्रबंधक सुभाष कुमार जोशी का पत्र भी जारी किया है जिसमें जोशी ने स्वास्थ्य विभाग से खर्च की गई राशि के भुगतान का जिक्र किया है। जोशी ने इस पत्र में लिखा है कि 27 जून को कार्यक्रम निरस्त एवं एक जुलाई को शहडोल में प्रधानमंत्री का लालपुर एवं ग्राम पकरिया तहसील बुढ़ार में आगमन हुआ और कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश द्वारा किया गया। (आईएएनएस)

Exit mobile version