Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मानसून सामान्य रहेगा पर हीटवेव के दिन बढ़ेंगे

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने खुशी और चिंता की खबर एक साथ ही दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमएडी ने इस साल मानसून की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा और 105 फीसदी बारिश हो सकती है। यह अच्छी खबर है। लेकिन साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस साल हीटवेव के दिन बढ़ेंगे। यानी 40 फीसदी से ज्यादा तापमान वाले दिनों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। ध्यान रहे अप्रैल के महीने में ही हीटवेव शुरू हो चुकी है।

बहरहाल, मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 2025 में 105 फीसदी यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल मराठवाड़ा और उससे सटे तेलंगाना में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। दूसरी ओर बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी।

आमतौर पर मानसून एक जून के आसपास भारत पहुंचता है और सितंबर में इसकी वापसी होती है। इस साल के मानसून को लेकर आईएमडी प्रमुख ने कहा है कि इस साल अल नीनो की स्थितियां नहीं बनेंगी। हालांकि दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में अभी से भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अप्रैल और जून में हीटवेव वाले दिनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे बिजली की खपत बढ़ेगी और पानी के स्रोत सूखेंगे।

Exit mobile version