Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि

तिरूवनंतपुरम। देश में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यह मामला भी केरल के मल्लपुरम जिले में ही सामने आया है। दुबई से केरल लौटा एक शख्स इस वायरस से संक्रमित मिला है। केरल सरकार ने इसकी पुष्टि की है। 38 साल के इस व्यक्ति का मल्लपुरम जिले में इलाज चल रहा है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हाल ही में यूएई से आया व्यक्ति एमपॉक्स के लक्षणों के चलते पहले से ही यहां एक अस्पताल में भर्ती था। मंत्री ने विदेश से आने वाले लोगों सहित सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी लक्षण के साथ इसकी सूचना दें और जल्दी से जल्दी उपचार लें। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा- लक्षण दिखने पर व्यक्ति ने एहतियाती कदम उठाते हुए खुद को अपने परिवार से अलग कर लिया है। फिलहाल वह यहां मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। व्यक्ति के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Exit mobile version