Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब 70 पार वालों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

elon musk india

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़े फैसले का ऐलान किया। सरकार ने फैसला किया है कि अब 70 साल से ऊपर के सभी लोग आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। इस साल लोकसभा चुनाव से पहले जारी भाजपा के घोषणापत्र में इसका वादा किया गया था।

सरकार की ओर से बताया गया है कि छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इसमें देश के करीब साढ़े चार करोड़ परिवार शामिल होंगे। सरकार ने कहा कि 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस लाभ का फायदा उठा सकेंगे। उनके लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। इससे उन्हें हर साल पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

Exit mobile version