Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, देवेंद्र फडणवीस ने किया मंजूर

Dhananjay Munde

Mumbai, May 17 (ANI): Nationalist Congress Party (NCP) leader Dhananjay Munde arrives at YB Chavan Centre to attend a meeting chaired by party chief Sharad Pawar on several issues including next year's Lok Sabha, Assembly elections and the Maharashtra government's governance, in Mumbai on Wednesday. (ANI Photo)

Dhananjay Munde : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने खुद जानकारी दी है। 

उन्होंने मीडिया से कहा कि धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है। मैंने उनका इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। (Dhananjay Munde)

धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात डिप्टी सीएम अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच देशमुख हत्या मामले के संबंध में सीआईडी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र के संदर्भ में चर्चा की गई।

सरपंच हत्याकांड मामला: धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा (Dhananjay Munde)

धनंजय मुंडे एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता हैं। बीड में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनके करीबी सहयोगी का नाम आने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा था।

Also Read :  मुस्लिमों के साथ धार्मिक मामलों में सौतेला रवैया न्यायसंगत नहीं: मायावती

इसे लेकर सोमवार की रात सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेताओं के साथ बैठक की थी। वह खुद अजित पवार के घर गए थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसी बैठक में फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था। इससे पहले भी मुंडे पर कई आरोप लग चुके हैं। (Dhananjay Munde)

बता दें कि धनंजय मुंडे परली विधानसभा से विधायक हैं। धनंजय महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे के भाई पंडित अन्ना मुंडे के बेटे हैं। वहीं, अगर उनके राजनीतिक यात्रा की बात करें, तो 2014 में उनको पंकजा मुंडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2019 में फिर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने पंकजा को हरा दिया था।

Exit mobile version