Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश चुनाव : भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Madhya Pradesh Elections :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के बुधनी विधान सभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। शिवराज बुधनी विधान सभा सीट पर 2006, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं। भाजपा ने सोमवार को मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 57 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। 

पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में नरोत्तम मिश्रा को दतिया, प्रदीप पटेल को मऊगंज, कमल पटेल को हरदा और विश्वास सारंग को नरेला से उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, तीनों सूचियों को मिलाकर भाजपा अपने 79 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी थी। चौथी लिस्ट को मिलाकर पार्टी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version