Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ललित मोदी का वनुआतु का पासपोर्ट रद्द

Lalit Modi Corona Positive

Instagram - lalitkmodi

नई दिल्ली। क्रिकेट का इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल शुरू करने वाले भगोड़े कारोबारी  ललित मोदी की वनुआतु की नागरिकता रद्द होगी। खबर है कि वनुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। वनुआतु की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला उन खबरों के आधार पर किया गया है, जिनमें ये दावा किया गया था कि ललित मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई रिपोर्ट्स छपी थीं। यह भी कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने यह फैसला कराया है।

बहरहाल, वनुआतु के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया कि इंटरपोल ने दो बार ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट जारी करने से मना कर दिया था। इसके चलते उनके पासपोर्ट आवेदन को खारिज नहीं किया गया था। उनका बैकग्राउंड जांचने के बाद भी उन्हें किसी अपराध में दोषी नहीं पाया गया था। गौरतलब है कि वनुआतु की नागरिकता लेने के बाद ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने सात मार्च को बताया था कि ललित ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ललित मोदी ने वनुआतु की नागरिकता ले ली है। हम उनके खिलाफ मामले को कानून के अनुसार आगे बढ़ाते रहेंगे।

Exit mobile version