Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पन्नू ने अयोध्या में हिंसा की धमकी दी

vikas yadav

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में हिंसा की धमकी दी है। उसने एक वीडियो जारी कर अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कह रहा है। साथ ही पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

इस वायरल वीडियो में पन्नू ने कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। इतना ही नहीं आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। वीडियो में उसने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है। उसने कहा है- भारतीय मूल के कई कनाडाई प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा पर चलते हैं। उसने कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्या को हिंदू आतंकवाद का चेहरा कहा है। उसने चेतावनी देते हुए कहा है- आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या फिर कनाडा की धरती छोड़ दो।

Exit mobile version