Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एमए बेबी बने सीपीएम के नए महासचिव

लेफ्ट पार्टियों

देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएम ने पार्टी अधिवेशन के आखिरी दिन नया महासचिव चुन लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एमए बेबी नए महासचिव होंगे। सीताराम येचुरी के निधन के बाद से महासचिव का पद खाली था और प्रकाश करात कार्यकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मदुरै में हुए पार्टी के 24वें अधिवेशन में एमए बेबी के नाम पर मुहर लगी और वे सीपीएम के नए महासचिव बन गए हैं। एमए बेबी केरल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे 2012 से सीपीएम की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।

Also Read: भाजपा की स्थिति मजबूत हुई

सीपीएम को नया महासचिव, पोलित ब्यूरो में बड़े बदलाव

गौरतलब है कि सीपीएम का 24वां अधिवेशन दो अप्रैल को शुरू हुआ था और रविवार, छह अप्रैल को समाप्त हुआ। इसमें कई प्रस्ताव स्वीकार किए गए और पोलित ब्यूरो में भी बदलाव किया गया। प्रकाश और बृंदा करात सहित आठ वरिष्ठ नेता पोलित ब्यूरो से विदा हुए हैं और उनकी जगह नए नेता शामिल किए गए हैं।

बहरहाल, कोल्लम जिले के प्रक्कुलम में जन्मे बेबी अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले पहले सीपीएम महासचिव हैं। वे वामपंथी पार्टी के सांस्कृतिक राजदूत भी हैं, जिन्होंने कोच्चि द्विवार्षिक कला प्रदर्शनी और दिल्ली में स्वरालय सांस्कृतिक संगठन शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Pic credit : ANI

Exit mobile version