Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कजाकिस्तान में विमान हादसा

Kazakhstan Plane Crash

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। कजाकिस्तान के अक्ताऊ में बुधवार सुबह यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 30 लोग को बचा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में चालक दल के पांच सदस्यों के साथ 62 यात्री सवार थे।

विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन उसे कजाख शहर अक्ताऊ से करीब तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

also read: Dirty Utensils: रात को भूलकर भी न छोड़े जूठे बर्तन, जानें इससे होने वाले नुकसान!

हालांकि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। पहले कहा गया था कि पक्षी के टकराने से विमान हादसा हुआ और बाद में कहा गया कि तकनीकी खराबी आ गई।

यह भी कहा जा रहा है कि जब विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मिल गई थी तो पायलट ने विमान को समुद्र के किनारे क्यों लैंड कराया? गौरतलब है कि जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और वह दो टुकड़ों में बंट गया।

हालांकि इसके बावजूद चमत्कारिक रूप से काफी लोगों को बचा लिया गया। खबरों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था।(Kazakhstan Plane Crash)

प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति भी मांगी थी।

हालांकि बाद में पायलट ने हवाईअड्डे के पास समुद्र किनारे इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था।

Exit mobile version