Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

डल्लेवाल के अनशन के सौ दिन पूरे

Dallewal strike

Dallewal strike : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बरताव से नाराज किसानों ने बुधवार को पंजाब में आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने ट्रैक्टर मार्च किया और धरना भी शुरू कर दिया। उधर पंजाब व हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के एक सौ दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बुधवार को खनौरी मोर्चा पर एक सौ किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर रहे। इसके अलावा देश के सभी हिस्सों में जिला और तहसील स्तर पर किसान भूख हड़ताल पर रहे।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को संबोधित किया। इसके साथ ही शंभू व खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की। (Dallewal strike)

उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है। इस बीच डल्लेवाल के बेटे गुरपिंदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर संघर्ष को तेज करने की अपील की।

Also read: बाहर कुछ न हाथ लगे, पर घर में शान बघारें!

एमएसपी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों का चंडीगढ़ में प्रदर्शन (Dallewal strike)

उधर संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया। किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मोहाली से चंडीगढ़ में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी के कानून सहित 13 मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन से धरने की अनुमति नहीं मिली है।

चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब से सटे सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं। किसान चंडीगढ़ में न घुसें, इसके लिए पुलिस बाइक व कार सवारों की भी आईडी चेक कर रही है। मोहाली में रोपड़ जिले से आए एक सौ किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। (Dallewal strike)

Exit mobile version