Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजराइल ने गाजा की मानवीय मदद रोकी

तेल अवीव। इजराइल ने रविवार को गाजा जाने वाली मानवीय मदद की एंट्री रोक दी है। शनिवार को इजराइल और गाजा के बीच पहले चरण का युद्धविराम खत्म हो गया। अगले चरण के लिए कोई सहमति न बनने के चलते इजराइल इससे पीछे हट गया है। इजराइली प्रधानमंत्री के ऑफिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी दिए बगैर यह चेतावनी दी है कि अगर हमास सीजफायर जारी रखने के अमेरिकी प्रस्ताव को नहीं मानेगा तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि, इजराइल ने अमेरिका समर्थित एक प्रस्ताव को अपनाने की बात कही थी, जिसके तहत रमजान और पासओवर के दौरान सीजफायर जारी रखने की योजना थी। इसके बदले, गाजा में बचे हुए आधे बंधकों को रिहा करने की शर्त रखी गई थी।

Exit mobile version