Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईरान ने पाकिस्तान में 2 आतंकी ठिकानों पर हमला किया

Iran Missile Attack :- ईरान ने मंगलवार को मिसाइलों और ड्रोन से हमलों के जरिए पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह के “दो प्रमुख गढ़ों को नष्ट कर दिया”। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि पाकिस्तानी धरती पर जैश अल-धुल्म (जैश अल-अदल) आतंकवादी समूह से संबंधित महत्वपूर्ण ठिकानों को मंगलवार को नष्ट कर दिया गया। इन ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिए ध्वस्त किया गया।

ईरानी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन का केंद्र बिंदु पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज़ (हरा पहाड़) के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र था, जिसे जैश अल-धुलम आतंकवादियों के लिए सबसे बड़े केंद्रों में से एक माना जाता है। ईरानी मीडिया के अनुसार, आतंकवादी समूह ईरान के दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए जिम्मेदार था, जिसके परिणामस्वरूप 11 ईरानी पुलिस बल शहीद हो गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version