Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की जांच शुरू, विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

Silkyara Tunnel Landslide :- उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास टनल में फंसे श्रमिकों के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से निरंतर जानकारी ले रहे हैं। राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठककर निर्देश दिए कि मौके पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों और वहां कार्य कर रही एजेंसियों से निरंतर समन्वय बनाकर रखें, राहत सामग्री की किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर, शीघ्र उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिल्क्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने स्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का दल सोमवार को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। दल सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण कर रही है। विशेषज्ञों के दल में यूएसडीएमए देहरादून के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. खइंग शिंग ल्युरई, जीएसआई के वैज्ञानिक सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की कौशिल पंडित, उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग जीडी. प्रसाद और भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून तनड्रिला सरकार शामिल हैं। दूसरी ओर सुरंग से मलबा हटाने और फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। उम्मीद है कि मंगलवार शाम तक श्रमिकों को निकालने का कार्य शुरू हो जायेगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version