Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत का पासपोर्ट 80वें नंबर पर

नई दिल्ली। भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में सात स्थान का सुधार हुआ है। इस साल के लिए जारी रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 87वें स्थान पर था। इस साल की रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट बन गया है। सिंगापुर के नागरिक पहले से वीजा लिए बगैर 192 देशों में यात्रा कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्था हेनली एंड पार्टनर्स ने 2023 के लिए हेनली पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है।

इस साल की रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर जा पहुंचा है। पिछले साल भारत का स्थान 87वां था। भारतीय नागरिक 57 देशों में वीजा के बगैर यात्रा कर सकते हैं। वहीं, पाकिस्तानी पासपोर्ट की रैंकिंग एक सौवीं है। पाकिस्तानी नागरिक सिर्फ 33 देशों में ही बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। दूसरे स्थान पर जर्मनी, इटली और स्पेन रहे। इन देशों के नागरिक बिना वीजा 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

पिछले पांच साल से सबसे पावरफुल पासपोर्ट के पहले पायदान पर बरकार जापान फिसलकर इस साल तीसरे नंबर पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग और स्वीडन भी तीसरे स्थान पर हैं। रैंकिंग में अमेरिका का पासपोर्ट आठवें और ब्रिटेन का पासपोर्ट चौथे स्थान पर है। रैंकिंग इस आधार पर तय की जाती है कि किसी देश का पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा लिए यात्रा कर सकता है।

Exit mobile version