Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गैस स्टेशन पर विस्फोट से दहल उठी यमन की राजधानी

Gas Station Accident :- हौथी-नियंत्रित यमन की राजधानी सना में एक गैस स्टेशन पर बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। यह विस्फोट मुफजेर गैस स्टेशन पर हुआ, जो राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में अल-खुराफी सैन्य शिविर के सामने स्थित है। हौथी बलों ने क्षेत्र को घेर लिया, सिविल डिफेंस टीम ने घटना पर तेजी से कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार रात को कहा कि विस्फोट की गूंज पूरे शहर में सुनी गयी और इसके बाद लगी आग मीलों दूर तक दिखाई दे रही थी।

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हौथी समूह ने एक बयान में कहा कि आग संभवतः स्टेशन पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके कारण स्टेशन के यार्ड में एक गैस ट्रेलर में विस्फोट हो गया। आग के संभावित प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर आसपास के निवासियों ने अपने घर खाली कर दिए, जबकि अग्निशमन प्रयास जारी हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version