Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया साथ ही वाजपेयी पर डाक टिकट जारी किया गया।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने भाषण में अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति और उनकी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने वाजपेयी सरकार के कामकाज को सुशासन की मिसाल बताया। इतनी ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का श्रेय अंबेडकर को जाता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को इसका श्रेय नहीं दिया, लोगों को पता भी नहीं चलने दिया”।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “भारत में जो बड़ी नदी परियोजनाएं बनीं, इनके पीछे डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का ही विजन था। आज जो केंद्रीय जल आयोग है इसके पीछे भी डॉ. अंबेडकर के ही प्रयास थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के प्रयासों और बांधों के लिए बाबा साहेब को क्रेडिट नहीं दिया। किसी को पता भी नहीं चलने दिया”। गौरतलब है कि भाजपा अभी डॉक्टर अंबेडकर के कथित अपमान के मामले में घिरी है।

Exit mobile version