Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल का केजरीवाल पर बड़ा हमला

कांग्रेस

नई दिल्ली। दो हफ्ते तक दिल्ली विधानसभा चुनाव से दूर रहने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से दिल्ली के प्रचार में उतरे। उन्होंने नई दिल्ली चुनाव क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के संदीप दीक्षित के पक्ष में प्रचार किया। राहुल ने नई दिल्ली में डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने मंदिर मार्ग पर स्थित वाल्मिकी मंदिर में माथा टेका। उनके साथ संदीप दीक्षित भी थे। बाद में राहुल ने पटपड़गंज में जनसभा को संबोधित किया और केजरीवाल पर बड़ा हमला किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जब आए थे, उनके पास छोटी सी गाड़ी थी। उन्होंने कहा था नए तरह की राजनीति करूंगा, बिजली के पोल पर चढ़ गए थे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे’। राहुल ने कहा, ‘जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे। कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। आपने केजरीवाल के घर की तस्वीर भी देख ली, वे ‘शीशमहल’ में रहते हैं’। गौरतलब है कि केजरीवाल के सरकारी आवास रहे छह, फ्लैग स्टाफ रोड के घर को भाजपा नेता ‘शीशमहल’ कहते रहे हैं। अब राहुल ने भी इसे लेकर केजरीवाल पर हमला किया।

राहुल गांधी ने पटपड़गंज की सभा में कहा, ‘देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारी विचारधारा है। हम लोग नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए’। इससे पहले राहुल ने नई दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा की। वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने नई दिल्ली चुनाव क्षेत्र में लोगों से मुलाकात और बातचीत की।

इससे पहले राहुल ने 13 जनवरी को सीलमपुर में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों अडानी मुद्दे पर बात नहीं करते और जाति गणना पर भी नहीं बोलते हैं। उसके बाद राहुल की 21 से 23 जनवरी तक तीन दिन लगातार रैलियां होनी थीं लेकिन तबियत खराब होने की वजह से इन्हें टाल दिया गया था।

Exit mobile version