Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इजरायली हमले में हमास की वरिष्ठ महिला सदस्य की मौत

Israeli Attack :- फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गाजा में निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में हमास आतंकवादी समूह की एक वरिष्ठ महिला सदस्य की मौत हो गई। गुरुवार देर रात एक बयान में, हमास ने कहा कि समूह के राजनीतिक ब्यूरो की एकमात्र महिला सदस्य जमीला शांति की पहले ही हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हमास की सदस्य थीं और समूह की महिला संगठन की संस्थापक थीं। 2006 में चुने गए हमास प्रतिनिधियों में सबसे वरिष्ठ महिला, वह हमास के सह-संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी की पत्नी भी थीं, जिनकी अप्रैल 2004 में इजराइल द्वारा हत्या कर दी गई थी।

जमीला ने गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी में संकाय सदस्य के रूप में काम किया था। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दिन भर चले इजरायली हवाई हमलों में रफा, खान यूनिस और गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में 41 फिलिस्तीनी मारे गए। जब से हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अपना हमला किया है, तब से शुक्रवार सुबह तक गाजा में कम से कम 1,524 बच्चों सहित कुल 3,785 लोग मारे गए हैं। इसकी जानकारी हमास-नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version